Sleep Hollow (1999) Explanation in Hindi
दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी फिल्म की जो देखने में जितनी डरावनी है उतनी ही रोमांचक भी है। जी हां बात की जा रही है साल 1999 में आई टिम बर्टन द्वारा निर्देशित और जॉनी डेप द्वारा अभिनीत गॉथिक हॉरर फिल्म स्लीपी हॉलो की।
फिल्म की कहानी शुरू होती है जब एक मध्यम आयु का व्यक्ति एक सर्द रात को घोड़ा गाड़ी से कहीं जा रहा होता है तभी उसे पीछे से एक घोड़े के दौड़ने की आवाज सुनाई देती है और जब वह बाहर झांक कर देखता है तो उसका चेहरा खौफ से लाल हो जाता है, तभी घोड़ा आगे बढ़ता है और वह व्यक्ति गाड़ी से बाहर कूद पड़ता है और खुद को बचाने के लिए खेत की ओर भागने लगता है, जब उसे यकीन हो जाता कि वह बच गया है, तभी सामने उसे वह चीज दिखाई देती है (खैर पर्दे पर वह चीज दिखाई नहीं देती है कि आखिर वह किससे भाग रहा है) और उसके मुंह से एक तेज खोफनाक चीख निकलती है और कहानी सीधे लंडन की ओर शिफ्ट हो जाती है।
लंडन में जॉनी डेप का किरदार एक अदालत में जज के सामने अपनी राय रखता है लाशों की जांच में नये वैज्ञानिक तकनीक को काम में लेने का, लेकिन जज के चेहरे से साफ पता चलता है कि वह जॉनी डेप से अपना पीछा छुड़ाना चाहता है इसलिए जज जॉनी डेप को एक काम सौंपता है जहां जॉनी डेप को एक दूर छोटे से कस्बे में जाकर हाल ही में हुई हत्याओं की जांच करनी होगी और उस गांव का नाम है स्लीपी हॉलो।
आखिरकार जॉनी डेप का किरदार उस छोटे कस्बे के लिए रवाना हो पड़ता है। जैसे ही वह उस कस्बे में पहुंचता है उसे वहां एक दावत हो रही दिखाई देती है जहां उसकी मुलाकात एक सुंदर लड़की एलिजाबेथ से होती है जो आगे चलकर उसकी प्रेमिका बनती हैं। एलिजाबेथ जॉनी को कस्बे के प्रमुख और बड़े लोगों से मिलाती है, और वे लोग उसे बताते हैं कि दरअसल ये सब हत्याएं ओर कोई नहीं बल्कि एक सिर कटा घुड़सवार कर रहा है।
पहले वह घुड़सवार सेना में था और दुश्मन सेना को वहशी तरीके से मारने के लिए बदनाम था और इसी वजह से कि वह और खूंखार दिख सके, उसने अपने दांतों को ओर नुकीला बना लिया था। तभी एक युद्ध के दौरान उसकी सेना हार जाती है और वह घुड़सवार दुश्मन सेना से बचते हुए बर्फीले इलाके में छुप रहा होता है जहां वह दो छोटी बच्चियों से टकराता है, इसी दौरान एक बच्ची के हाथ से टहनी टूट पड़ती है ्और दुश्मन सेना टहनी के टूटने की आवाज सुनकर वहां पहुंच जाती है और घुड़सवार को मारकर और उसका सिर काटकर एक कब्र में दफना देती है आगे जॉनी डेप को बताया जाता है कि बाद में कोई घुड़सवार के सिर को चुरा लेता है और घुड़सवार अपने सिर को लेने के लिए कब्र से बाहर निकलता है और दूसरे लोगों के सिर काट कर ले जाता है।
लेकिन जॉनी डेप इस दावे को खारिज कर देता है और जल्द ही असली कातिल को पकड़ने का दावा करता है। जॉनी डेप अपनी जांच शुरू करता है और उन्ही दिनों में उन प्रमुख व्यक्तियों में से एक अमीर जमींदार का नौकर मारा जाता है और लाश पाये जाने पर सिर गायब मिलता है। जॉनी डेप उस नौकर के बेटे को अपने सहायक के रूप में काम पर रख लेता है।
जॉनी अपने सहायक के साथ छानबीन के दौरान हत्या की गई लोगों की कब्र खोदता है जहां उसे पता लगता है कि मरे हुए लोगों में से एक विधवा थी जो कि गर्भवती थी। जॉनी को यह देखकर काफी हैरानी होती है। जब वह अपने रास्ते जा रहा होता है, उसकी मुलाकात प्रमुख व्यक्तियों में से एक फिलीप्स से होती है जहां फिलीप्स जॉनी को सुझाव देता है कि उसे वह कस्बा छोड़ कर चले जाना चाहिए लेकिन जॉनी उल्टा फिलीप्स को चेतावनी देता है कि वे लोग उससे कुछ छुपा रहे है, फिलीप्स जॉनी की बात को अनदेखा कर आगे बढ़ता ही है कि तभी पीछे से घोड़े पर बैठा कोई अचानक से आकर फिलीप्स की तलवार से सिर काट कर हत्या कर देता है, जॉनी के पैरो तले जमीन खिसक जाती है यह देखकर कि वह हत्यारा और कोई नहीं बल्कि वहीं सिर कटा घुड़सवार हैं, वह सब देख और अपनी आंखों पर भरोसा हुआ नहीं देखकर जॉनी फौरन बेहोश हो जाता है।
होश आने पर जॉनी मामले की गहराई तक जाने का संकल्प लेता है। जॉनी अपने सहायक यंग मासबाथ के साथ सुनसान जंगल की ओर निकल पड़ता है जहां उन्हें एलिजाबेथ मिलती है जो चुपके से उनका पीछा कर रही होती हैं। पकड़े जाने पर एलिजाबेथ भी उनके साथ चलने का प्रस्ताव रखती है। आगे जंगल में जाने पर उन्हें एक गुफा दिखाई पड़ती है। गुफा के अन्दर जाने पर उन्हें एक बुढ़ी चुड़ैल मिलती है जो उन्हें बताती है कि घुड़सवार की लाश दूर एक जंगल के बीचो बीच एक मुरझाये पेड़ के नीचे जमीन में दफन है।
जॉनी, एलिजाबेथ और यंग मासबाथ उस पेड़ के पास पहुंचते हैं और घुड़सवार की कब्र खोदते हैं। तभी उन्हें पता चलता है कि घुड़सवार का सिर गायब है। जॉनी का सोचना है कि जिस किसी ने भी घुड़सवार का सिर चुराया है, वही उसे नियंत्रित करता है। इसी दौरान जब वे आपस में बात कर रहे होते हैं, घुड़सवार उस पेड़ से निकलता है और कस्बे की ओर दौड़ पड़ता है।
उसी रात घुड़सवार कस्बे की दाईं और उसके परिवार को मार डालता है, साथ ही एलिजाबेथ के दोस्त को भी। जॉनी को यकीन होता है कि ये सब हत्याएं एक साज़िश के तहत हो रही है, और इनके पीछे उसी इन्सान का हाथ है जो घुड़सवार को नियंत्रित करता है। जॉनी अपने सहायक यंग मासबाथ के साथ प्रमुख व्यक्तियों में से एक व्यक्ति हार्डन ब्रुक से मिलने जाता है जो उसे बताता है कि पहले पीड़ित ने मरी हुई विधवा से गुप्त विवाह किया था और उसने अपनी वसीयत उस विधवा के नाम कर दी थी बजाय अपने बड़े बेटे के।
जॉनी का शक यकीन में बदल जाता है कि इन सब हत्याओं का तार कहीं ना कहीं इसी वसीयत से जुड़ा हुआ है और वह इस मामले की गहराई तक जाने का फैसला करता है। इसी बीच हार्डन ब्रुक आत्महत्या कर लेता है और स्टीनविक, उन प्रमुख व्यक्तियों में से एक जॉनी को बदनाम करने के इरादे से चर्च में एक नगर सभा बुलाता है लेकिन बाल्टस उस सभा में घुस जाता है और घोषणा करता है कि घुड़सवार ने उसकी बीवी को मार दिया है। तभी घुड़सवार सभा में घुस जाता है और स्टीनविक को मार डालता है, इस घटनाक्रम में ओर भी कई लोग मारे जाते हैं। घुड़सवार बाल्टस को बाहर रस्सी से बांध कर खींच लाता है और उसका सिर धड़ से अलग कर लें जाता है।
शुरू में यह निष्कर्ष निकालते हुए कि एलिजाबेथ घुड़सवार को नियंत्रित कर रही थी, जॉनी को तब वास्तविकता का पता चलता है कि दरअसल एलिजाबेथ जॉनी की काला जादू से रक्षा कर रही थी और असली अपराधी एलिजाबेथ की सौतेली मां लेडी वेन टैसल है।
सौतेली मां द्वारा एलिजाबेथ का अपहरण कर लिया जाता है । सौतेली मां एलिजाबेथ को बताती है कि कैसे बचपन मे उसने अपना गरीबी में जीवन गुजारा और उसके परिवार को वसीयत से बेदखल कर दिया गया था और इसी का बदला लेने के लिए उसने घुड़सवार का सिर चुराया और उन सभी को मरवा दिया।
तभी जॉनी वहां आ पहुंचता है और एलिजाबेथ, यंग मासबाथ के साथ पवन चक्की की ओर भागने लगता है तभी घुड़सवार वहां आता है। पवन चक्की नष्ट करने के बाद घुड़सवार एलिजाबेथ को उठा कर अपने साथ ले जाता है। जॉनी उसका पीछा करते हुए उस पेड़ तक आ पहुंचता है और लेडी वेन टेसल से खोपड़ी छीन कर घुड़सवार को वापस कर देता है।
अपना सिर वापस लेने के बाद घुड़सवार एलिजाबेथ को छोड़ देता है और उसकी सौतेली मां को उठा लेता है और उसे अपने साथ पेड़ की कब्र में ले जाता है।
तफ्तीश पूरी होने के बाद जॉनी एलिजाबेथ और यंग मासबाथ के साथ न्यूयॉर्क वापस अपने घर आ जाता है।
स्लीपी हॉलो के बहुत से दृश्य रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं और फिल्म बहुत ही मनमोहक और मनोरंजक है जिसे बार बार देखा जा सकता है। टिम बर्टन और जॉनी डेप के करियर की बेहतरीन फिल्मो में से ही एक बेहतरीन फिल्म है स्लीपी हॉलो।
0 Comments