Shrew's Nest: Horror Movie Explanation

आज हम बात करने वाले हैं फिल्म द श्रूज नेस्ट की जो साल 2014 में आई एक स्पेनिश साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर मूवी है । 

फिल्म की कहानी एक महिला के बारे में हैं, जिसका नाम मोंटसे होता हैं। उसे एक बीमारी होती हैं, जिसे अग्रोफोबिया कहते है। दरअसल दोस्तों इस बीमारी में इंसान को अपने घर से बाहर जाने से डर लगता हैं। और इसलिए वह अपने आप को बस घर तक ही सीमित रखता हैं। मोंटसे को इस सिंड्रोम की वजह से क्या क्या झेलना पड़ता हैं और उसके क्या आउटकम सामने आते हैं, यही सब इस फिल्म में आगे दिखाया जाता हैं। 

  

Shrew's Nest: Horror Movie Explanation


तो अब बात करते हैं फिल्म की कहानी के बारे में, जहां मोंटसे अपनी छोटी बहन के साथ एक पुराने अपार्टमेंट में रहती हैं। हालांकि पूरे फिल्म में छोटी बहन का नाम कही पर भी नहीं लिया जाता तो हम उसे एलिस के नाम से जानने वाले हैं। तो जैसे कि शुरुआत में एलिस वॉइस ओवर के थ्रू बताती हैं कि जब वह छोटी होती हैं तो उसकी बड़ी बहन उसे डरावनी कहानियां सुनाया करती थीं, और कैसे वह प्रिटेंड करती थी जैसे कि उसे नींद आ रही हो, और एलिस जब समझदार होती हैं, तब उसे पता लगता कि वो कोई भूतों की किताब नहीं थी बल्कि बाईबल बुक थी।

 वह आगे बताती हैं की कैसे उसकी मां मर गई थी, जब वह छोटी थी, और मां के मरने का रीजन भी पता नहीं था। और तभी से उसकी बड़ी बहन, मोंटसी को अग्रोफोबिया हो गया था, जिससे वह उस दिन के बाद से कभी भी घर से बाहर नहीं जा पाई और तब से ये अपार्टमेंट ही उसकी जिंदगी रहा हैं। 


आगे कहानी शिफ्ट होती हैं, जहां हमें मोंटसी, को देखते हैं जो की अब एक बड़ी उम्र की महिला हो चुकी हैं। और वह टेलरिंग के काम करती हैं। थोड़ी दूर उसकी छोटी बहन, एलिस भी बैठी होती हैं, और दोनों आपस में गाना गा रही होती है। तभी मोंटसी उठती हैं और एलिस को दो फ्लावर बुके देती हैं। एलिस पूछती है कि आखि़र दो बुके क्यों। तो मोंटसी का कहना होता हैं कि आज उसका बर्थडे हैं, और वह अब अठारह साल की हो चुकी हैं। दूसरा बुके उसकी मां के लिए होता हैं, क्योंकि वह एलिस को जन्म देते हुए मर गई थी। उसके बाद एलिस स्टोर जाने के लिए निकल ही रही होती हैं कि तभी मोंटसे की एक कस्टमर, डोना भी वहां आ जाती हैं, और वह भी नीना को बर्थडे विश करती हैं, साथ ही मूवी देखने को कुछ पैसे भी देती हैं। वह कस्टमर मोंटसे से पूछती हैं कि क्या उसे अब टैंशन नहीं होती, क्योंकि एलिस अब अठारह साल की हो गई हैं। मोंटसे कुछ भी रिप्लाई नहीं देती। आगे वह कस्टमर मोंटसे को एक स्टोर खोलने के लिए कहती हैं, तो मोंटसे यह कह कर मना कर देती हैं कि उसके पास उतने पैसे नहीं हैं और उसे बाहर जाने से भी डर लगता हैं, तो ये पॉसिबल नहीं हैं। कस्टमर का कहना हैं कि, वह ये सब सेटअप अपने अपार्टमेंट में भी कर सकती हैं, क्योंकि उसका अपार्टमेंट काफी बड़ा है। आगे कस्टमर कहती हैं कि, अगर वह ट्रीटमेंट के बारे में सोच रही हैं तो वह अपने पति से बात कर सकती हैं। मोंटसे ना कर देता हैं, जहां कस्टमर मोंटसे को समझाती हैं कि ट्रीटमेंट लेना उसके लिए कितना जरूरी है, क्यूंकि एलिस अब बड़ी हो गई हैं। कल को वह शादी भी करेगी, और दूसरे घर चली जाएगी, तब उसका क्या होगा। इस बात से मोंटसे को पैनिक आना लगता हैं। यह देख वह कस्टमर मोंटसे को शांत करने कि कोशिश करती हैं।


 उसके बाद एलिस घर आती हैं, और मोंटसे को रिलेक्स करते हुए देखते हैं। एलिस मेडिसिन देखकर पूछती हैं कि क्या उसकी तबियत खराब है। मोंटसे कहती है कि उसे सर में दर्द हो रहा हैं, वह थोड़ा आराम करेगी। और खाना टेबल पर लग हैं। एलिस खाना खाने लगती हैं और कैमरा बुके पर पैन होता दिखता हैं। और तभी मोंटसे नींद से उठ खड़ी होती हैं, वह एलिस के रूम में जाती, लेकिन एलिस अपने रूम में नहीं होती और मोंटसे हैरान परेशान विंडो के पास जाकर बाहर झांकती हैं, जहां एलिस उसे किसी लड़के से बात करती दिखाईं देती हैं। यह सब देख मोंटसे को काफी गुस्सा आ जाता हैं। 


एलिस जब घर आती हैं, तो मोंटसे उससे पूछती हैं कि उसे आने में इतनी देर क्यूं हो गई, तो नीना कहती की वह सिमेट्री गई थी, मां की कब्र पर फूल चढ़ाने। मोंटसे कहती की उसे पता है, वह झूठ बोल रही हैं। वह एलिस को नी डाउन करने को कहती, एलिस नी डाउन होती और हाथ आगे करती, जहां मोंटसे उसी punish करती। और आगे उस लड़के के बारे में एलिस से पूछती हैं। जवाब में एलिस कहती हैं कि वह उसका दोस्त है जो उसे घर ड्रॉप करने आया था। मोंटसे एलिस को समझाने की कोशिश करती हैं कि वह ये सब उसकी भलाई के लिए कर रही हैं और आदमी और लड़कों से दूर रहने की एडवाइस देती क्योंकि वो भरोसे लायक नहीं होते हैं और उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। एलिस मोंटसे से पूछती हैं कि आखिर उसे कैसे पता, क्योंकि वह तो आज तक किसी भी लड़के से मिली नहीं है। यह बात सुनकर मोंटसे को बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता, और वह एलिस को चाटा मार कार नीचे गिरा देती हैं, जिससे एलिस के गाल पर चोट लग जाती हैं। एलिस को डर लगता कि मोंटसे उसे और पनिश करेगी, इसलिए वह पास के टेबल पर पड़ी हुई आयरन उठा कर मोंटसे के सिर पर दे मारती हैं। जिससे मोंटसे के सिर से खून बहने लगता, और वह एलिस को पकड़ने की कोशिश करती लेकिन एलिस डर कर अपार्टमेंट का मैंने डोर खोल कर बाहर भाग जाती। अब मोंटसे अपार्टमेंट से बाहर जा नहीं सकती अपने डर की वह से, तो गुस्से में मोंटसे अपार्टमेंट का दरवाजा लॉक कर लेते हैं। 


तभी एक और कैरेक्टर, जिसका नाम कार्लोस होता, कहानी में एंट्री लेता हैं। वह अपने दोस्त जैमी से बहस कर रहा होता हैं कि तभी उसे एलिस वहां सोती हुई दिखाई देती हैं। वह अपने दोस्त जैमी को कहता कि वह ब्लैंकेट अंदर से लाकर उस लड़की पर डाल दे। फिर सीन कट होता। जहां अब सुबह हो चुकी हैं। एलिस नींद से जागती हैं। उसके बाद दिखाया जाती हैं कि मोंटसे और एलिस कॉफी पी रही होती हैं और मोंटसे पिछली रात के बर्ताव के लिए नीना से माफी मांगती हैं। नीना ये कहते हुए वहां से चली जाती हैं कि, कुछ चीजें माफी मांग लेने से भी कभी ठीक नहीं होती। तभी मोंटसे को अपने सामने उसके पिता बैठे हुए दिखाई देते है और तभी मोंटसे को अपना ही यंग वर्ज़न दिखाई देता,जब वह छोटी थी। मोंटसे देखती हैं कि कैसे वह जब छोटी थी तो चाय सर्व करने के दौरान अपने पिता से पैसे मांगती हैं, लेकिन मोंटसे का पिता यह कह कर मना कर देता हैं कि उसे बाहर जाने की जरूरत नहीं हैं, अभी उसकी बहन बहुत छोटी है, वह घर पर रहकर उसकी देखभाल करे। उसके बाद उसका पिता प्रेजेंट में बैठी मोंटसे से कहता कि वह उसकी ओर क्या देख रही हैं।


 तभी अचानक से डोर बेल बजती सुनाई देती, मोंटसे घबराती हुई थोड़ा ही दरवाजा खोलती, जहां उसे कार्लोस दिखाई देता। कार्लोस कहता हैं कि वह जख्मी है और उसे हेल्प की जरूरत है, इतना कह कर वह नीचे गिर जाता हैं और मोंटसे घबराकर डोर बंद करती, लेकिन कार्लोस का हाथ डोर के बीच में आ जाने से डोर लॉक नहीं हो पाता, इसलिए वह कार्लोस का हाथ बाहर की ओर निकाल कर, दरवाजा बंद कर लेती हैं, लेकिन तभी उसे एक वॉल पेंटिंग दिखाई देती, जिसमें जीसस किसी जरूरतमंद की ओर उसकी हेल्प करने के लिए हाथ आगे बढ़ाते हुए दिखाई देते हैं। यह देख कर मोंटसे कार्लोस को अंदर ले आती हैं, और बाद में उसके बाहर कपड़ों से बिखरा हुआ सूटकेस भी। वह कार्लोस को बिस्तर पर लिटाती है और उसके सिर पर आ रहे खून को भी साफ करती हैं। यह पहला मौका होता हैं, जब मोंटसे किसी आदमी को पहली बार टच कर रही होती हैं, इसलिए वह काफी अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं। उसी दौरान एलिस भी वहां आ जाती हैं।


 एलिस मोंटसे से खाने के लिए पूछती, लेकिन मोंटसे कहती हैं कि वह खाना बनाना भूल गई हैं, वह अभी खाना तैयार कर देगी। एलिस ये कह कर मना कर देती हैं कि उसे भूख नहीं हैं, और वह बाथ लेने जा रही हैं। बाथटब में उसे एक कपड़े से लाल रंग निकलता दिखाई देता, यह जान मोंटसे पहले से ही टॉवेल एलिस को देकर आ जाती हैं। मोंटसे नर्वस होने से अनयूजुअल बिहेव करती, जिससे उसके हाथ से टेबल पर रखी एक स्टेच्यू नीचे गिर कर टूट जाती हैं। एलिस तभी बाहर आती हैं, और मोंटसे को कहती की टॉवेल सब गन्दे पड़े हैं और उन्हें वॉश करने की जरूरत है। यह कह कर एलिस अंदर वॉश करने चली जाती हैं, तभी मोंटसे को याद आता की कार्लोस के खून को जिस कपड़े से साफ किया था, वह सब अंदर वाशरूम में ही है। वह एलिस को रोकने जाती हैं, लेकिन उससे पहले ही नीना वो सब देख लेती हैं और अब मोंटसे के पास एलिस को बताने के अलावा ओर कोई चारा नहीं होता। वह एलिस को उस कमरे में ले जाती हैं, जहां कार्लोस बेड पर बेहोश पड़ा रहता हैं। मोंटसे एलिस से कहती हैं कि वह अभी बेहोश है। एलिस कहती की, वह उसे जानती हैं और वह ऊपर वाले अपार्टमेंट में रहता हैं। इतना कहकर एलिस अपने कमरे में भागकर चली जाती हैं और रोने लग जाती। आगे की कहानी में मोंटसे एलिस को वार्न करती है कि वह बाहर जाकर उस लड़के के साथ कुछ भी करे, उस बात से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता ओर ये उसका पर्सनल मैटर है। लेकिन वह जाकर वह यह बात किसी को भी नहीं बताए कि कार्लोस उनके घर में हैं। अगर उसने किसी को भी इस बारे में कुछ भी बताया तो उसके लिए अच्छा नहीं होगा, अगर उसे इस घर में रहना है तो। एलिस जब बाहर जाती हैं तो मोंटसे उसपर नजर रखती हैं। उसके बाद मोंटसे कार्लोस के रूम का डोर ओपन करती हैं, जहां कार्लोस को अब होश आ चुका होता हैं। मोंटसे बताती हैं कि डॉक्टर ने अभी कहा हैं कि उसे रेस्ट करने की जरूरत है। और वह कार्लोस को उसकी इंजर्ड लेग दिखाती हैं। साथ ही वह कार्लोस को उसका सूटकेस दिखाते हुए कहती हैं कि उसके सारे कपड़े बिखरे हुए थें। कार्लोस मोंटसे को थैंक्स कहता हैं और मोंटसे को ऊपर उसके अपार्टमेंट में ले जाने को कहता। 

मोंटसे कहती हैं कि उसे कोई प्रॉब्लम नहीं, अगर कुछ दिन वह यहां रहता हैं। कार्लोस मोंटसे को बताता की वह दिल की बहुत अच्छी है। तभी मोंटसे कार्लोस को लंच प्रिपेयर करने को कह कर रूम से बाहर जा ही रही होती की वह कार्लोस को पूछती हैं कि क्या उसके घर में कोई फैमिली मेंबर है, लाईक मोम या बीवी। जवाब में कार्लोस कहता हैं कि, वह बस अकेला ही रहता हैं। मोंटसे कार्लोस के रूम से बाहर आकर सीधे मिरर के सामने जाती और खुद को शीशे में देखती। शायद उसे अब कार्लोस के रुप में एक साथी मिल गया था।


 वहीं एलिस अपने रूम में काम कर रही होती हैं, तभी मोंटसे डोर नॉक करती। एलिस के लेट डोर ओपन करने पर मोंटसे कहती कि उसे एलिस का डोर पर लाक करना पसंद नहीं और जीसस क्रॉस को वह फिर से दीवार पर लगा देती हैं। आगे मोंटसे कहती की कार्लोस अब होश में आ चुका हैं लेकिन उसकी लेग अभी भी इंजर्ड है। और उसने कार्लोस को यहां रहने को कन्विंस कर लिया है। यह कर वह वहां से चली जाती हैं। आगे कहानी में दिखाया जाता हैं कि एलिस फाइनली डिसाइड करतीं है कि वह कार्लोस के रूम में जाएगी। जैसे ही वह रूम में जाती तो , कार्लोस उसे कहता कि उसने एलिस को पिछली रात बाहर सोते देखा था, और उसने उसपर ब्लैंकेट भी डाली थी। एलिस कहती की उसे पता नहीं था कि ब्लैंकेट उसने डाली थी। वह थैंक्स कहती। एलिस कहती की वह मोंटसे की छोटी बहन हैं, इस पर कार्लोस का कहना होता कि उसे हैरानी है कि मोंटसे ने उसे एलिस के बारे में नहीं बताया। आगे कार्लोस ऐलिस को कहता कि उसने उससे ज्यादा सुंदर लड़की आज तक नहीं देखी। एलिस कहती की क्या ये सब उसकी बहन ने किया हैं। कार्लोस उससे पूछता की क्या उसे यकीन है। तभी एलिस को मोंटसे के कदमों की आहट सुनाई पड़ती, और वह कार्लोस के बेड के नीचे छुप जाती हैं। मोंटसे अंदर आने के बाद कार्लोस से कहती की उसने रूम से बात करने की आवाज सुनी हैं और रूम की लाइट भी जल रही हैं। कार्लोस कहता कि नींद में शायद वह खुद से बाते कर रहा होगा। मोंटसे के जाने के बाद, एलिस बेड के नीचे से बाहर आती, जहां कार्लोस उससे मजाक करता की वह एक रैट जैसी हैं, क्योंकि उन्हें भी छुपना पसंद होता हैं। एलिस कहती, रैट वह नहीं बल्कि उसकी बड़ी बहन है। और आगे कहती की उसकी बहन नॉर्मल दिखती हैं, लेकिन नॉर्मल है नहीं। वह जब बाहर जा रही होती, वह कार्लोस से आखिरी बार पूछती की क्या वह यही रुकने वाला हैं। कार्लोस कहता कि जरूर अगर वह कल उससे मिलने आएगी तो। एलिस कहती की अगर वह उसकी जगह होती तो जल्दी से जल्दी यहां से भाग जाती, और उसे भी जल्दी से जल्दी यहां से चले जाना चाहिए। तभी अचानक से डोर ओपन होता, एलिस डोर के पीछे छिप जाती हैं। मोंटसे कार्लोस को पानी का ग्लास देती हैं और कहती है कि इस पानी में मेडिसिन मिली हुई हैं जिसे पीकर वह अच्छा फील करेगा। वहीं एलिस चुपके से वहां से बाहर चली जाती हैं। मोंटसे को सस्पिशियस फील होता लेकिन वह इसे अपना वहम समझ कर इगनोर कर देती हैं। 


अगली सुबह दिखाया जाता हैं कि मोंटसी कार्लोस के पैर को वॉर्म कर रही होती हैं। मोंटसी कार्लोस से पूछती की आखिर उसकी तबियत कैसी है। कार्लोस का कहना होता कि वह मेडिसिन वाला पानी पीने से उसे काफी रिलीफ है। कार्लोस मोंटसी से पूछता कि आखिर उसने अपनी छोटी बहन के बारे में उसे क्यों नहीं बताया। मोंटसी कहती हैं कि उसने ज़रूरी नहीं समझा। और आगे बताती की उसकी मां छोटी बहन को जन्म देते हुए मर गई थी, जिसका ज़िम्मेदार उसकी बहन खुद को मानती है। और उसका पिता चौदह साल पहले एक वार में गया था और उसके बाद से उसकी कोई खबर नहीं है। मोंटसी कार्लोस से उसकी फैमिली के बारे मे पूछती हैं तो कार्लोस कहता कि उसके पेरेंट्स की मौत उसके बचपन में ही हो गई थी और सारी प्रॉपर्टी उसे मिली थीं, जिससे उसकी लाइफ सेट है। कार्लोस आगे मोंटसी से अपनी पेंट देने को कहता। उसके बाद वह पेंट से अपार्टमेंट की चाबी निकालता और मोंटसी को बताता की वह उसके अपार्टमेंट में जाकर कुछ किताबें ले आए ताकि वह अपना टाइम स्पेंड कर सकें। मोंटसी अपनी कंडीशन के बारे मे कार्लोस को कुछ नहीं बताती और चाबी ले लेती हैं। 


आगे सीन शिफ्ट होता जहां कहानी के स्टार्ट में उसी कस्टमर, डोना को फिर से दिखाया जाता, जहां वह एक शीशे के सामने खड़ी होकर मोंटसी के द्वारा बनाई गई ड्रेस को निहार रही होती हैं। वह मोंटसी के काम से खुश होकर उसके काम की तारीफ करती हैं, लेकिन मोंटसी किसी सोच में खोई रहती हैं। डोना के पूछने पर बताती हैं कि वह ट्रीटमेंट के बारे में सोच रही हैं। कस्टमर उसे ट्रीटमेंट के लिए मोटिवेट करती हैं। मोंटसी डॉक्टर से फोन पर बात करती हैं। डॉक्टर बताता की मोंटसी को मैन डोर ओपन कर एक स्टेप बाहर निकाल चलना हैं। मोंटसी सेम इंस्ट्रक्शन फॉलो करती है लेकिन बाहर आते ही उसकी सांस फूलने लग जाती हैं। और काफी डर जाती हैं। जिससे मोंटसी के वॉमिट हो जाती हैं। बाद में एक सीन आता हैं जहां मोंटसी और एलिस आपस में बात कर रही होती हैं। मोंटसी एलिस को बताती हैं कि कैसे वह एक स्टेप बाहर रखी थीं और वह डॉक्टर से फोन पर ट्रीटमेंट के बारे मे बात कर रही हैं। यह जानकर एलिस मोंटसी से पूछती हैं कि वह ये सब आखि़र क्यों कर रही हैं। मोंटसी के जवाब ना देने पर एलिस समझ जाती हैं कि मोंटसी ये सब कार्लोस के लिए कर रही हैं। मोंटसी आगे कहती हैं कि कार्लोस के आने से लग रहा हैं कि जैसे उसे एक नई जिंदगी मिल गई हो। वह उसे पसंद करने लगी है। और साथ ही बताती की कार्लोस ने उसे अपने अपार्टमेंट की चाबियां दी हैं कुछ बुक्स लाने को, लेकिन ये उसके लिए मिशन इंपॉसिबल जैसा हैं। एलिस एक पल के लिए समझ नहीं पाती कि आखिर वो क्या रिएक्ट करे इस बारे में। आगे देखने को मिलता हैं कि मोंटसी मिरर के सामने मेकअप कर रही होती हैं कि अचानक उसे पीछे अपना पिता नजर आता हैं, जो मोंटसी को कहता कि वह एक जोकर लग रही हैं, और वह बिना मेकअप के अच्छी दिखती है, बिलकुल अपनी मां की तरह। 


वहीं दूसरी ओर एलिस एक फ्रॉक पहनती हैं कार्लोस को इंप्रेस करने के लिए। फिर वह कार्लोस के रूम में जाती हैं जहां कार्लोस कहता की वह उसी का इंतजार कर रहा था। एलिस कार्लोस को वहां से जाने को कहती हैं। कार्लोस कहता हैं वह वहां से चाहकर भी नहीं जा सकता क्योंकि उसने कुछ ऐसा काम किया हैं, जिससे कुछ लोग उसके पीछे पड़े हैं। बातों बातों में एलिस कार्लोस को बताती हैं कि घर में फोन भी हैं, लेकिन मोंटसी ने इसलिए मना कर दिया ताकि वह यहां से नहीं जा पाए। और मोंटसी का कोई प्लान नहीं हैं कार्लोस को वहां से कही भेजने का, और ना ही कोई डॉक्टर आया था कार्लोस का चेकअप करने को। तभी कार्लोस को पैनिक आता हैं, उसे पेन होने लगता और वह एलिस से वही मेडिसिन मांगता जो मोंटसी उसे पानी में मिलाकर देती है। एलिस समझ जाती हैं कि मोंटसी कार्लोस को मार्फिन दे रही हैं। तभी दर्द ज्यादा बढ़ने से कार्लोस फ़ॉरगिव में, लूसिया बड़बड़ाने लगता हैं और एलिस डर कर वहां रूम से भाग जाती है, और तभी मोंटसी वहां आ जाती हैं और सीन कट हो जाता हैं।


 एलिस अपने अपार्टमेंट के बाहर सीढ़ियों से नीचे की ओर जा रही होती हैं, तभी वह एक लेडी और तीन डिटेक्टिवस को कार्लोस के अपार्टमेंट का डोर ओपन करते हुए देखती हैं। वहीं मोंटसी फोन पर अपने उसी कस्टमर से बात कर रही होती हैं कि उसे मेडिसिन की ज्यादा क्वांटिटी चाहिए और इस बदले वह उसकी नीस के लिए एक बहुत ही अच्छी वेडिंग ड्रेस तैयार कर के देगी। फोन रखने के उसी बाद मोंटसी के डोर पर नॉक होती हैं। डोर ओपन करने पर वही डिटेक्टिवस होते और मोंटसी से कार्लोस के बारे में पूछताछ करते हैं, जहां मोंटसी कहती है कि वह किसी कार्लोस को नहीं जानती। डिटेक्टिव मोंटसी की फैमिली के बारे में पूछते, मोंटसी कहती की उसकी एक छोटी बहन है और वह काम पर गई हुई हैं। डिटेक्टिव आगे कहता कि अगर उसकी छोटी बहन को कार्लोस के बारे में कुछ भी पता हो तो, वह उन्हें जरूर इन्फॉर्म करें। डिटेक्टिव के जाने के बाद मोंटसी अपनी अपार्टमेंट विंडो से बाहर की ओर देखती, जहां एलिस उसी लड़के से आर्ग्युमेंट करती दिखती हैं। मोंटसी को डाउट होता। आगे वह कार्लोस के पास जाती और बताती कि कार्लोस को उसके बारे में कुछ बाते जानना जरूरी है। तभी कार्लोस कहता हैं कि उसे पता चल गया हैं कि आखिर रियल में वह कैसी है। और ये भी की वह उसे होली वाटर नहीं बल्कि पानी में मार्फिन पिलाती हैं और वह अपनी बहन से प्यार नहीं बल्कि उसे कंट्रोल करती हैं। यह सब सुनकर मोंटसी काफी परेशान हो जाती हैं। 


वहीं एलिस कार्लोस के अपार्टमेंट में जाती हैं, जहां उसे वही लेडी मिलती हैं, जिसे उसने सीढ़ियों में देखा था। वह लेडी को बताती हैं कि कार्लोस उसके घर में हैं, जहां उसकी बहन ने उसे किडनैप कर रखा है। आगे एलिस उस लेडी से पूछती हैं कि वह कार्लोस की क्या लगती हैं। लेडी बताती है कि वह कार्लोस की मंगेतर हैं और उनकी शादी होने वाली थी, जिस दिन कार्लोस गायब हुआ था। वह एलिस से उसके अपार्टमेंट की चाबी लेती हैं और उसे अपार्टमेंट में लॉक कर चली जाती हैं। नॉक होने पर मोंटसी डोर ओपन करती हैं। जिससे कार्लोस की मंगेतर मोंटसी को पीछे धक्का मार अंदर घुस जाती हैं, और मोंटसी से पूछती हैं कि कार्लोस कहा है। मोंटसी रिक्वेस्ट करती हैं कि वह वहां से चली जाए। लेकिन वह कार्लोस को ढूंढती रहती हैं। मोंटसी को पैनिक आने लगता हैं और घबराकर वह पास में पड़ा हुआ जीसस क्रॉस को उठा लेती है। तभी वह लेडी भी उस कमरे में पहुंच जाती हैं, जहा कार्लोस होता हैं। कार्लोस की एसी हालत देख वह घबरा जाती हैं। तभी मोंटसी पीछे से आकर उस क्रॉस को कार्लोस की मंगेतर के पीछे सिर पर मार देती हैं, जिससे वह लेडी वही मर जाती हैं। कार्लोस डर के मारे खूनी खूनी कहकर चिलाने लगता हैं, जिससे मोंटसी कार्लोस के सिर को बेड पर मार कर उसे बेहोश कर देती हैं। मोंटसी काफी घबरा जाती हैं, और कार्लोस के लिए रखा वही मार्फिन मिला हुआ पानी पी जाती हैं। काफी सोचने के बाद वह लाश को ठिकाने लगाने का काम करती हैं। तभी उसे फिर से उसका पिता नजर आता हैं, जो मोंटसी की तारीफ करता हैं कि आखि़र उसने साबित कर दिया कि वह उसकी बेटी है। और अब सवाल ये हैं कि वह लाश को ठिकाने कैसे लगाएगी, जबकि घर में उतनी जगह भी नहीं है। तभी मोंटसी हाथ में एक सौ लिए हुई दिखती हैं। तभी वह लाश के पास जाती हैं। और उस सौ से बॉडी को कट करने लगती हैं। 


वहीं कार्लोस भी अब समझ जाता हैं कि वहां रहना किसी खतरे से कम नहीं हैं। इसलिए वह वहां से निकलने की कोशिश करता हैं। उसे फ्लोर पर खून ही खून नजर आता हैं। थोड़ी आगे जाने पर उसे मोंटसी उसकी मंगेतर की बॉडी को कट करते हुए दिखती। वह मैन डोर ओपन करने की कोशिश करता की, तभी मोंटसी वहां आ जाती और दूर लॉक कर देती। वहीं एलिस कार्लोस के अपार्टमेंट में बैठी रहती, तभी वहां वह डिटेक्टिव आता हैं। Alice चुपके से बाहर निकल कर अपने अपार्टमेंट में आ जाती हैं। वहीं अपार्टमेंट में सब कुछ पहले की तरह दिखाया जाता हैं जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं हैं। मोंटसी एलिस को कमरे में लेकर जाती है और उसे बताती हैं कि अब वह बड़ी हो गईं हैं तो उसके लिया ये जानना जरूरी हैं कि उसके पिता आखिर कैसे थे। आगे मोंटसी कहती हैं कि जब उसकी मां मर गई थी तो पापा बहुत ज्यादा डिप्रेशन में चले जाते हैं और उनके लिए फैंटसी और रियलिटी में फर्क करना मुश्किल हो जाता हैं। जिस वजह से वह मोंटसी को अपनी बीवी समझ कर कई साल तक सेक्सुअली एब्यूज करते हैं। और फिर एक दिन वह एलिस के पास होते हैं तो मोंटसी को लगता कि कही वो एलिस के साथ वह सब करना शुरू ना कर दे, जो उन्होंने मोंटसी के साथ किया था। इसलिए मोंटसी उन्हें खाने में जहर देकर मार डालती हैं। एलिस मोंटसी से गुस्सा हो जाती हैं कि आखिर उसने ये बात इतने टाइम तक उससे छुपाई क्यों थी। वह कार्लोस के पास जाती हैं। 


कार्लोस एलिस को देख कर कहता हैं कि उसकी मंगेतर प्रेगनेंट थी और उससे बचकर वह भाग रहा था। कार्लोस वहां से जाने के लिए बेडशीट हटाता हैं, जहां उसका पैर टांकों से सिला हुआ होता हैं, ताकि वह वहां से भाग कर ना जा सकें। एलिस कार्लोस को शांत करने की कोशिश करती हैं और कहती की वह वहां जल्द ही आएगी।   उसके बाद दिखाया जाता हैं कि मोंटसी कार्लोस के पास आती हैं, और कहती है कि अगर वह वहां से भागने की कोशिश नहीं करता तो आज उसके साथ ये सब नहीं हुआ होता। तभी डोर पे नॉक होती हैं और मोंटसी कार्लोस को चुप रहने को कहती। तभी आगे वह कस्टमर अपनी नीस के साथ वहां आती हैं। नीस मोंटसी के काम की तारीफ कर रही होती हैं कि तभी मोंटसी अपनी मेडिसिन के बारे में पूछती हैं। तो कस्टमर का कहना होता हैं कि उसने मेडिसिन एलिस को दे दी है जो उसे नीचे सीढ़ियों में मिली थी। मोंटसी इस बात से काफी गुस्सा हो जाती हैं। इसी बीच कार्लोस के चिलाने की आवाज आतीं हैं, जिससे मोंटसी डर के मारे कार्लोस के रूम में जाकर फिर से उसे बेहोश कर देती हैं। उधर कस्टमर और उसकी नीस को लेडी की एक सिर कटी लाश दिखाई देती हैं, जिसे मोंटसी एक डम्मी के तौर पर कवर करने की कोशिश करती हैं। जिसे देख दोनों काफी डर जाती हैं, तभी वहां मोंटसी आ जाती हैं और वह पाती हैं जिनको उसके पास अब और कोई ऑप्शन नहीं बचा है, दोनों को मारने के बजाय। कस्टमर मोंटसी को विश्वास दिलाती हैं कि वह अपने पति को कहकर ये सब सॉल्व करवा देगी। और किसी को कुछ पता नहीं चलेगा। लेकिन मोंटसी कहती की अब बहुत देर हो चुकी हैं। 


उसके बाद एलिस घर आती हैं, जहां उसे मोंटसी का चेहरा खून से सना होता हैं। मोंटसी एलिस से वह मार्फिन मांगती, जो उसे डोना ने दिया था। एलिस यह सब देखकर, मार्फिन की दोनों शीशियां अपने हाथ में ले लेती हैं, जहां मोंटसी एलिस को आखिरी वार्निंग देती हैं। लेकिन एलिस ये सब इगनोर कर, एक शीशी नीचे गिरा देती हैं। शीशी के टूट जाने से, मोंटसी बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाती हैं। लेकिन एलिस कहती हैं कि, उसने तीन औरतों और एक बच्ची का खून किया हैं। आगे एलिस मोंटसी से कहती हैं कि, उसे तो शायद पता भी नहीं होगा कि, कार्लोस की मंगेतर प्रेगनेंट थी। उसने पापा को भी मार डाला। और वह पूरी तरह से एक साइको है। और वो उसके साथ नहीं रहने वाली। और ना उसे अब किसी का डर लगता हैं। एलिस कहती की, वो कार्लोस को वहां से लेकर जा रही हैं। यह कह वह एक बची हुई शीशी को डेस्क काउंटर पर रख देती है। मोंटसी शीशी को उठाती हैं, तभी एलिस नीचे पड़े एक स्टेच्यू से मोंटसी को पीछे सिर पर मारकर बेहोश कर देती हैं, और मोंटसी के रूम को लॉक कर देती। फिर एलिस कार्लोस को वह से ले जाने के लिए उसके रूम में आती है। वह कार्लोस को सहारा देते हुए बाहर हॉल में ले आती है। वहीं मोंटसी को होश आ जाता हैं। मोंटसी के सामने फ़िर से उसका पिता होता हैं, जो मोंटसी को कहता हैं कि, एलिस उसकी बेटी नहीं हैं। वह मोंटसी को ब्लेम करता हैं कि एलिस की परवरिश उसने उस तरह से की है और वो कार्लोस के साथ वहां से भाग रही हैं। 


मोंटसी दरवाजा तोड़ना की लाख कोशिश करती, और आखिरकार दरवाजा टूट जाता। मोंटसी बाहर आकर, कार्लोस के पैर पर वार करती। दर्द से कार्लोस चिला उठता। तभी एलिस पास में रखे हुए डस्टबिन से मोंटसी पर अटैक करती, जिससे मोंटसी को एलिस पर गुस्सा आता। डरकर एलिस किचेन की ओर भागती। मोंटसी एलिस के पीछे जाती। लेकिन तभी एलिस मोंटसी के पेट में चाकू मार देती। जिससे घायल होकर मोंटसी तड़प रही होती हैं। मोंटसी अपने आखिरी पलो में एलिस को बताती हैं कि जब एलिस का जन्म हुआ था तो पापा ने एलिस की उसकी मां के साथ एक फोटो ली थी। एलिस कहती की ये इंपॉसिबल हैं। तो मोंटसी एलिस को वह जगह बताती, जहां पर एलिस को फाइनली वह फोटो मिल जाती हैं, जिसे देख एलिस इमोशनल हो जाती हैं। 


और आखिर में एलिस कार्लोस को अपार्टमेंट के बाहर हॉलवे में ले आती हैं, जहां कार्लोस अपनी आखिरी सांसे ले रहा होता हैं। तभी वह एलिस से उसका नाम पूछता हैं। एलिस कार्लोस के कानो में कुछ बडबडाती हैं, जिसे सुन कार्लोस स्माइल देते हुए कहता कि ये सच में बहुत अच्छा नाम हैं। फिर एलिस कार्लोस को बाहर हॉल वे में छोड़ कर अपने अपार्टमेंट के अंदर चली जाती हैं और अंदर से दरवाजा बंद कर लेती हैं और इसी के साथ यह फिल्म कि कहानी खत्म हो जाती है। तो दोस्तों एक बार जरूर इस फिल्म को देखिए। इंगेजिंग प्लॉट और मोंटसी की टैरिफिक एक्टिंग के लिए , एक बार इसे देखना जरूर बनता हैं।

Post a Comment

0 Comments