UNTAMED (2016): Hindi Horror Review

 दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं साल 2016 में आई एक मेक्सिकन साइंस फिक्शन हॉरर मूवी के बारे में। इस फिल्म की IMDb रेटिंग 6.1 आउट ऑफ 10 हैं। और रोटन टोमैटोज पर 86% फ्रेश स्कोर हैं। 


     

UNTAMED (2016): Hindi Horror Review


तो कहानी के शुरुआत में एक स्टेरॉयड स्पेस से अर्थ की ओर आते हुए दिखाया जाता हैं। उसके बाद हमें एक फैमिली देखने को मिलती हैं। एलेजेंड्रा जो कि एक हाउसवाइफ है और उसके दो बच्चे और एक पति जिसका नाम एंगेल होता हैं। आगे चलकर कहानी में ओर एक किरदार को एंट्री होती हैं जिसका नाम वेरोनिका होता हैं। वेरोनिका अपने घर के खलिहान में किसी एलियन जैसे दिखने वाले प्राणी के साथ प्लेजर ले रही होती हैं। तभी वेरोनिका की मां उसे इंटरअप्ट करती हैं और बाहर आने को कहती हैं। लेकिन वेरोनिका यह कहकर बाहर आने से मना कर देती हैं की अभी उसे और टाइम लगने वाला हैं। उसके बाद वेरोनिका की मां ब्रेकफास्ट रेडी करती हैं और उसी खलिहान वाले कैमरे में जाती हैं जहां अभी थोड़ी देर पहले वेरोनिक मौजूद थी। उस कमरे में जमीन पर एक बिस्तर लगा होता हैं और बिस्तर खून से सना हुआ होता हैं। फिर आगे वेरोनिका की मां घर के बाहर जाती हैं। जहां आगे दिखाया जाता हैं कि वेरोनिका के राइट साइड में किडनी वाली जगह से खून बह रहा हैं और उसकी व्हाइट शर्ट खून से लाल हो गईं है। वह बाइक स्टार्ट करने की कोशिश करती हैं लेकिन बाइक नीचे गिर जाती हैं।


 और कहानी आगे बढ़ती हैं जब एलेजेंड्रा बाथरूम में शावर लेती हैं तभी अपने बेटे के दरवाजा खटखटाने से चौंक जाती है। आगे एक हॉस्पिटल का सीन दिखाया जाता हैं जहां एक नर्स वेरोनिका के घाव पर स्टिचिंग कर रहा होता हैं और वह वेरोनिका से पूछता हैं कि ये घाव किसी डॉग के काटने से तो नहीं हुआ ना। तो जवाब में वेरोनिका कहती हैं कि उसे कुछ याद नहीं हैं। नर्स उससे फ्लर्ट करते हुए कहता हैं कि पता करने का एक तरीका हैं, अगर वह उसके साथ कल डॉग को ढूंढने चले। वेरोनिका नर्स की ओर देखती हैं और सीन कट होता हैं आगे जहां एलेजेंड्रा बच्चों को ब्रेकफास्ट सर्व कर रही होती हैं। तभी वहां एंगेल आता हैं और ब्रेकफास्ट करने लगता हैं। एलेजेंड्रा एंगेल को बच्चों को हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहती हैं, क्यूंकि एक बच्चे के चेहरे पर एलर्जी हो रखी होती हैं। एंगेल यह कहते हुए मना कर देता हैं कि उसे कोई जरूरी काम हैं और वो बच्चों को उस हॉस्पिटल में ले जाएं जहां एलेजेंड्रा का भाई काम करता है। तभी एक हॉस्पिटल का सीन आता हैं और हम देखते हैं कि जो नर्स वेरोनिका की स्टिचिंग करता हैं , दरअसल वह एलेजेंड्रा का ही भाई है और उसके नाम फैबियन हैं। फैबियन एलेजेंड्रा से कहता हैं कि आगे से ऐसा कुछ भी हो तो वह सीधा उसके पास ही आए। 


उसके बाद हम अंगेल को किसी साइट पर अपने कॉलीग्स के साथ हंसी मजाक करती देखते है। तभी एंगेल फोन में एक मैसेज टाइप करता हैं। आगे के सीन में किसी घर मे पार्टी चल रही होती हैं। एंगेल वहां पहले से मौजूद होता हैं। लेकिन तभी फैबियन भी उस पार्टी में आता हैं। जहां कुछ दोस्त फैबियन और एंगेल को बार काउंटर की ओर खींच ले जाते और चीयर्स करते। आगे का सीन चौंका देने वाला होता हैं जब एंगेल ओर फैबियन किसी अपार्टमेंट में आपस में रोमांस करते दिखाई देते है। फैबियन सैंडविच तैयार करता हैं तभी एंगेल कुछ बड़बड़ाता हैं कि, एक हिरन जिसको सिर पर गोली मारी हुई होती हैं, वह उठने के लिए काफी स्ट्रगल करता हैं, लेकिन उठ नहीं पाता, और एंगेल यह सब देख कर सारा खाया पिया निकाल देता हैं। फैबियन पूछता हैं कि यह सब कब हुआ था तो एंगेल जवाब में बताता हैं कि जब वह बारह साल का था तब ये सब हुआ था और उसके बाद दोनों फिर से रोमांस करने लग जाते। 


आगे के सीन मे वेरोनिका काफी कमजोर दिखाई पड़ती हैं और स्टिचिंग वाली जगह से फिर खून लीक होता दिखता हैं। हॉस्पिटल में वेरोनिका के इंजेक्शन लगाने के दौरान वेरोनिका फैबियन से पूछती हैं की क्या उसकी कोई गर्लफ्रेंड है तो फैबियन जवाब में ना कहता हैं। वेरोनिका आगे पूछती हैं कि क्या उसे लड़के पसंद हैं, फैबियन इस बात को हंसी में टाल देता हैं। वेरोनिका कहती हैं कि वह जल्दी ही अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करने वाली हैं। फैबियन वेरोनिका से कहता हैं कि अगर उसे डांस पर जाना हो तो कभी भी वह उसे बता सकती हैं। वहीं जंगल में बैठे वेरोनिका के मोम डेड आपस में उस एलियन स्पीशीज के बारे में बात करते हैं कि जहां मोम का कहना हैं कि उस एलियन का मुंह येलो कलर की चोंच जैसा है, और काले पंजे हैं, एक सफेद पंख जैसा हैं पीठ के पीछे और जहां तक उसका अनुमान है, वह एक मादा एलियन है। साथ ही वह कहती की अगर वो उस एलियन क्रेचर को अपने पास रखेंगे तो, हो सकता कल को वह किसी को नुकसान पहुंचा दे। और उनको उस बारे नई कोई ऐक्शन लेना ही होगा। 


फिर डिनर के दौरान वेरोनिका को उसके पेरेंट्स उसे समझाते हैं कि उसे अब उस एलियन क्रेचर के पास नहीं जाना चाहिए, क्योंकि वह अब काफी खतरनाक हो गया है । उसकी बजाय उसी किसी लड़के के साथ होना चाहिए। लेकिन वेरोनिका उनकी बात को इग्नोर कर फिर से उसी कमरे में चली जाती हैं जहां वह एलियन जैसा दिखने वाला क्रेचर होता। आगे के सीन में एंगेल फैबियन को मैसेज करता हैं लेकिन फैबियन की ओर से कोई भी रिप्लाई नहीं आता। वेरोनिका और फैबियन एक रेस्टोरेंट में लंच कर रहे होते हैं जहां फैबियन वेरोनिका से उसके ब्रेकअप करने का रीजन पूछता, वेरोनिका का कहना होता कि इसका कोई खास रीजन नहीं है। वेरोनिका फैबियन की तारीफ करती हैं की उसकी आँखें बहुत सुंदर है, फैबियन थैंक्स कहता हैं। तभी एक बर्थडे पार्टी में एंगेल एलेजेंड्रा से पूछता कि फैबियन इन दोनों काफी बिजी हैं। एलेजेंड्रा बताती हैं कि आजकल फैबियन एक वेरोनिका नाम की लड़की को डेट कर रहा हैं। जिसे सुनकर एंगेल थोड़ा परेशान होता हैं। 

    

UNTAMED (2016): Hindi Horror Review

उसी बीच वेरोनिका फैबियन को जंगल में ले जाती और उसे उस एलियन क्रेचर के बारे में बताती हैं और कैसे वह उस एलियन से प्लेजर लेती हैं। फैबियन थोड़ा घबराया हुआ होता हैं लेकिन वेरोनिका के कहने पर वह जंगल में उस झरने का पीछा करता हैं जहां वह उस एलियन से मिलेगा। तभी सीन कट होता और एक क्लब में फैबियन, वेरोनिका, एंगेल और एलेजेंड्रा डांस करते दिखाई देते हैं। फैबियन डांस करने के दौरान वाशरूम जाता हैं, जहां एंगेल भी उसके पीछा करते हुए वाशरूम आ जाता हैं और फैबियन से पूछता की क्या वेरोनिका उसकी गर्लफ्रेंड हैं, फैबियन कोई रिप्लाई नहीं देता। तभी एंगेल उसे किस करने की कोशिश करता, लेकिन फैबियन पीछे हट जाता। एंगेल इस बात से परेशान होकर काफी शराब पी लेती हैं। वहीं उसे एलेजेंड्रा किसी ओर आदमी के साथ डांस करती दिखाईं देती हैं। जिससे वह उस आदमी से लड़ाई झगड़ा करने लगता हैं। बाहर आने पर एंगेल एलेजेंड्रा से पूछता की वह उस कमीनें के साथ डांस क्यों कर रही थी और क्या अब उसका मन भर चुका हैं। जवाब नहीं देने पर एंगेल एलेजेंड्रा के पीछे से बाल खींचता है। जवाब में एलेजेंड्रा एंगेल को धक्का मार कर पिछे कर देती हैं। 


उसके बाद एंगेल और फैबियन, हॉस्पिटल के बाहर पार्किंग एरिया में बात कर रहे होते, जहां एंगेल फैबियन से पूछता हैं कि , इन दिनों में ना तो वह एंगेल के मैसेज का रिप्लाई दे रहा और ना ही उसकी कोल अटैंड कर रहा। क्या उसे कोई और मिल गया हैं। जिससे गुस्सा होकर फैबियन एंगेल से अपना रिश्ता तोड़ लेता हैं। एंगेल घर आने पर मिसबिहेव करता हैं, एलेजेंड्रा एंगेल को संभालती हैं और पूछती हैं कि वह पिछले कुछ दिनों से इतना अपसेट क्यों हैं। एंगेल इस बात का कोई जवाब नहीं दे पाता और रोने लगता हैं। 


लेकिन तभी कहानी में एक ड्रामेटिक मोड़ आता हैं जब फैबियन की बॉडी जंगल में एक कीचड़ वाला इलाके में मिलती हैं। आगे दिखाया जाता हैं कि फैबियन कोमा में जा चुका हैं। डॉक्टर एलेजेंड्रा को बताता हैं की, फैबियन के सिर पर चोट के निशान हैं और साथ ही उसका रैप भी हुआ हैं। एलेजेंड्रा ye बात सुनकर एंगेल की बांहों में रोने लगती हैं। आगे के सीन में एंगेल और एलेजेंड्रा बेडरूम में बात करते दिखाई देते है जहां एलेजेंड्रा का कहना हैं कि उसे हॉस्पिटल के लोगों से पता चला है कि वह और फैबियन हॉस्पिटल के पार्किंग एरिया में आपस में कुछ बात कर रहे थे। एंगेल यह कहते हुए बात को इग्नोर कर देता हैं कि उसका भाई फैबियन सनकी हैं और उसे शायद लड़के पसंद है। 


उसके बाद एलेजेंड्रा हॉस्पिटल के बाहर सीढ़ियों में बैठी अपसेट दिखाई देती हैं। तभी वहां वेरोनिका आती हैं और एलेजेंड्रा से पूछती हैं कि उसे कुछ हेल्प चाहिए तो एलेजेंड्रा उसे बेहिचक बता सकती हैं। एलेजेंड्रा वेरोनिका को फैबियन के घर ले चलने को कहती हैं। फैबियन के घर जाने पर एलेजेंड्रा उसके घर की तलाशी लेती हैं। तलाशी के दौरान एलेजेंड्रा को फैबियन का मोबाईल फोन मिलता हैं और फोन चेक करने पर उसे एंगेल के काफी मैसेज दिखाई देते हैं। इस बात से एलेजेंड्रा काफी परेशानी हो जाती हैं, जहां वेरोनिका एलेजेंड्रा को शांत करने की कोशिश करती हैं। आगे दिखाया जाता हैं कि एंगेल बाथ ले रहा होता हैं, उसी टाइम एलेजेंड्रा वहां आकर, टॉयलेट शीट पर बैठ जाती हैं और उसके हाथ में फैबियन का मोबाइल फोन होता। एंगेल एलेजेंड्रा से पूछता हैं कि क्या कुछ हुआ हैं। लेकिन एलेजेंड्रा चाहकर भी एंगेल से उसके फैबियन को किए गए फोन मैसेज के बारे में कुछ भी नहीं पूछ पाती। वहीं हॉस्पिटल में डॉक्टर एलेजेंड्रा को बताता हैं कि फैबियन की हालत अब पहले से नॉर्मल है। लेकिन एलेजेंड्रा के पूछने पर कि फैबियन को होश कब तक आ जाएगा। डॉक्टर इस बात पर एलेजेंड्रा से कहता हैं कि वह इस बारे में श्योर नहीं हैं। आने को होश कभी भी आ सकता और शायद कभी भी नहीं।


 एंगेल अपनी वर्किंग साइट पर काम कर रहा होता हैं कि तभी कुछ पुलिस वाले वहां आकर एंगेल को अरेस्ट कर लेते हैं। आगे पुलिस स्टेशन में एक एविडेंस पुलिस को बता रहा होता हैं कि उसने एंगेल को हॉस्पिटल पार्किंग एरिया में फैबियन के साथ आर्ग्युमेंट करते देखा था। उसके बाद पुलिस ऑफिसर एलेजेंड्रा से सवाल करता हैं कि, जो इंसान अभी जेल में बंद हैं। क्या वह उसे जानती हैं। एलेजेंड्रा के हा करने पर पुलिस ऑफिसर एंगेल के फैबियन को सेंड किये गए मैसेज पढ़ने को कहता हैं। तभी सीन एलेजेंड्रा के घर पर शिफ्ट होता हैं जहां वेरोनिका एलेजेंड्रा के घर आती हैं। और फैबियन की हालत के बारे में पूछती हैं। वेरोनिका एलेजेंड्रा को रिलेक्स फील करवाने को, उसे एक पिकनिक पर ले जाती हैं। और दोस्तों यह वही जगह होती हैं जहां पहली बार वेरोनिका फैबियन को लेकर गई थीं। जहां से जंगल का रास्ता सीधे उस एलियन क्रेचर के पास ले जाता हैं। 


वहीं एलेजेंड्रा की मुलाकात पहली बार वेरोनिका के पैरेंट्स से होती हैं। बातचीत के दौरान वेरोनिका के पैरेंट्स एलेजेंड्रा को उसी खलिहान वाले कमरे में ले जाते हैं, जहां वह एलियन क्रेचर रहता हैं। एलेजेंड्रा को वो जैसे ही बिस्तर पर लिटाते है। तभी एलेजेंड्रा की नजर उस एलियन क्रेचर पर पड़ती हैं। और तभी पहली बार स्क्रीन पर उस एलियन क्रेचर को साफ साफ दिखाया जाता हैं। उस क्रेचर के मुंह जैसे दिखने वाले पैर एलेजेंड्रा की ओर बढ़ते दिखाई देते हैं। एलेजेंड्रा काफी डर जाती हैं और वहीं सीन कट हो जाता हैं। तभी दिखाया जाता हैं कि वेरोनिका एलेजेंड्रा के बच्चों की देखभाल कर रही होती हैं। उसी टाइम एलेजेंड्रा वहां आती हैं और वेरोनिका को गले लगाती हैं। एलेजेंड्रा वेरोनिका से पूछती हैं कि क्या फेबियन भी वहां उस क्रेचर के पास जाता था। जवाब में वेरोनिका हा कहती हैं। फिर वेरोनिका एलेजेंड्रा से सवाल करती हैं कि क्या वह वहा वापस जाना पसंद करेगी। तो एलेजेंड्रा हा में सिर हिलाती हैं। आगे एलेजेंड्रा वेरोनिका से पूछती हैं कि क्या उसे वो चोट उसी क्रेचर से मिली हैं। तब वेरोनिका का कहना होता हैं कि हा, लेकिन वह अब उन्हें और चोट नहीं पहुंचाएगा। 


उसके बाद वेरोनिका को अपने दोस्त के घर जाते दिखाया जाता हैं, जहां उसके दोस्त पार्टी कर रहे होते हैं। पार्टी में वेरोनिका को बेहोशी सी छाने लगती हैं। इसीलिए उसके दोस्त उससे पूछते हैं कि क्या सब ठीक है और वेरोनिका बिना जवाब दिए वहां से चली जाती हैं। वेरोनिका के घर पर उसके पेरेंट्स उसे बताते हैं कि एलेजेंड्रा उस क्रेचर के कमरे में हैं। और उसकी हालत पहले से बैटर हैं। फिर जंगल में अंधेरे में वेरोनिका और एलेजेंड्रा चलते हुए बात करती दिखाईं जाती हैं। जहां एलेजेंड्रा वेरोनिका को बताती हैं कि, पहले वह उससे नाराज थी। लेकिन अब नहीं हैं। वहीं वेरोनिका अपना सामान पैक करती हैं और एलेजेंड्रा के पूछने पर बताती हैं कि वह उस जगह से दूर ओर किसी जगह रहना जा रहीं हैं। जगह का खैर अभी पता नहीं हैं। शायद वह पहाड़ो में रहना प्रेफर करे।


 फिर कहानी मूव होती हैं जब एलेजेंड्रा बच्चों को पिक करने स्कूल जाती हैं, लेकिन उसे बताया जाता हैं कि बच्चों को उसकी ग्रैंडमदर अपने साथ ले गई हैं। एलेजेंड्रा ग्रैंडमदर के घर जाती हैं। ग्रैंडमदर का कहना हैं कि बच्चे अभी लंच कर रहे है और फिर होमवर्क करेंगे। एलेजेंड्रा कहती हैं कि वह बच्चों को अभी अपने साथ लेकर जाएगी। इस बात पर ग्रैंडमदर डोर बंद कर लेती हैं। एलेजेंड्रा के बार बार नोक करने पर भी जब डोर ओपन नहीं होता तो, एलेजेंड्रा पत्थर मार कर घर की विंडो का शीशा तोड़ देती हैं। और बच्चों को अपने साथ ले जाती हैं। आगे फिर एक हैरान कर देने वाला सीन आता हैं, जहां एलेजेंड्रा को उस क्रेचर के साथ प्लेजर लेते हुए दिखाया जाता हैं। फिर कहानी शिफ्ट होती हैं हॉस्पिटल में जहां एलेजेंड्रा कोमा में जा चुके फेबियन से बात करते हैं कि वह उसे बहुत मिस करेगी। लेकिन उसके भलाई की खातिर उसे यह करना ही पड़ेगा। और इतना कह कर वह फेबियन की आक्सीजन सप्लाई कट कर देती हैं, जिससे फेबियन मर जाता हैं। 


वहीं दूसरी ओर एंगेल जो कि अब रिलीज हो चुका हैं, अपने मोम डेड के साथ रहने जाता हैं। लेकिन उसकी मॉम का कहना हैं कि, एंगेल को किसी और जगह रहना होगा और वह उसे खर्चा देते रहेंगे। वहीं वेरोनिका अब दूसरे शहर में रहने लगी हैं। वह एक स्ट्रेंजर से रेस्टोरेंट में मिलती हैं, और इंटरकोर्स करती हैं। लेकिन उसे वह फीलिंग नहीं आती, जो उसे उस क्रेचर के साथ इंटरकोर्स करने पर आती थी। आगे दिखाया जाता हैं कि एंगेल एलेजेंड्रा से मिलने जाता हैं। वह एलेजेंड्रा से खुद को माफ करने के लिए कहता हैं। लेकिन एलेजेंड्रा का कहना हैं कि वह उसके साथ नहीं रह सकती। एंगेल बच्चों की भलाई के लिए एलेजेंड्रा से काफी रिक्वेस्ट करती हैं। लेकिन एलेजेंड्रा एंगेल को इगनोर करती हैं। एंगेल आगे एलेजेंड्रा से पूछता हैं कि क्या वह किसी ओर आदमी को डेट कर रही हैं। इस बात पर एलेजेंड्रा और एंगेल के बीच एक झड़प होती हैं। ओर एंगेल एलेजेंड्रा को धक्का मार कर नीचे गिरा देता हैं। तभी वह अपनी पेंट की पॉकेट से पिस्तौल निकालता हैं। लेकिन पिस्तौल निकालते टाईम गलती से ट्रिगर दब जाता हैं, और गोली एंगेल के पैर पर जा लगती हैं। जिससे एंगेल जख्मी हो जाता हैं। और एलेजेंड्रा से हेल्प करने को कहता हैं। एलेजेंड्रा एंगेल को गाड़ी में बिठाती हैं और गाड़ी स्टार्ट कर चल पड़ती हैं। 


आगे पता चलता हैं कि एलेजेंड्रा एंगेल को उसी जंगल में ले आई हैं। वह एंगेल को गाड़ी से बाहर निकाल कर घसीटते हुए उसे उसी कमरे की ओर ले जाती हैं, जहां वह एलियन क्रेचर रहता हैं। कमरे का दरवाजा खोलने पर वेरोनिका की लाश कमरे के अंदर मिलती है। बाद में एलेजेंड्रा, एंगेल को बिस्तर पर ले जाती है। वहीं ऊपर की ओर एंगेल को एलियन क्रेचर नजर आता हैं। जिसे देख कर वह काफी डर जाता हैं। फिर वह क्रेचर नीचे आकर एंगेल को मार डालता हैं। 


एंगेल के मर जाने के बाद, एलेजेंड्रा और वेरोनिका का पिता, एंगेल और वेरोनिका की लाश को दूर जंगल में ले जाकर दफना देते हैं। फिल्म के आखि़र में दिखाया जाता हैं कि एलेजेंड्रा बाथरूम को पिक करने स्कूल जाती हैं। वह दोनों बच्चों के गले लगती हैं। तभी एक बच्चा एलेजेंड्रा से पूछता हैं कि, आखिर उसके कपड़े पर ये लाल रंग के धब्बे किस चीज के है। और वहीं स्क्रीन पर दी ऐंड लिखा आता हैं। 


तो दोस्तों यहीं फिल्म की कहानी खत्म हो जाती हैं। दोस्तों यह फिल्म बाकी साइंस फिक्शन हॉरर फिल्मों से काफी डिफरेंट हैं। और अटलीस्ट आपका one टाइम डिजर्व करती हैं। फिल्म में बहुत सारे एडल्ट सीन्स हैं। तो फैमिली वॉच तो बिल्कुल भी नहीं कहा सकते। बट फिल्म की थीम के अकॉर्डिंग एडल्ट सीन्स जस्टिफाई करते। तो बिना देर किए इस फिल्म को जरूर देखिए। 

Post a Comment

0 Comments